पूर्वी राजस्थान में महाभारत, कांग्रेस और भाजपा के बीच चले राजनीतिक बाण

 पूर्वी राजस्थान में महाभारत, कांग्रेस और भाजपा के बीच चले राजनीतिक बाण 


rjnewsjpr.net


राजस्थान की राजनीति स्थिति में पूर्वी राजस्थान का बहुत बड़ा योगदान है , पिछले कई सालों से पूर्वी राजस्थान ने जिस जिस पार्टी के पक्ष में चुनावों में अपना मत डाला है उसी की सरकार राजस्थान में बनी हैं , पूर्वी राजस्थान को सचिन पायलट का गढ़ भी माना जाता हैं , पूर्वी राजस्थान में जब 2018 विधानसभा चुनावों में सचिन पायलट को मुख्य्मंत्री का चेहरा बताकर कांग्रेस ने चुनाव लडा तब पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी लेकिन जैसे जैसे अशोक गहलोत ने पायलट को बेईज्जत किया तो पूर्वी राजस्थान ने कांग्रेस के मुंह मोड़कर 2023 के चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान किया और भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का कांग्रेस पर तंज : सोनिया को राहुल , गहलोत को वैभव की चिंता 


इन दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा जी ercp की ध्यानवाद यात्रा में करौली , धौलपुर और गंगापुर की आभार सभा में शिरकत की , मुख्यमंत्री महोदय ने अपने भाषण के दौरान कहा की " कांग्रेस ने हमेशा झूठ और लूट का काम कर तुष्टिकरण की राजीनित की हैं कभी भी कांग्रेस सरकार ने सच का साथ नहीं दिया और बाड़ी धौलपुर में कहा की सोनिया गांधी जी को राहुल गांधी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने पुत्र वैभव गहलोत की चिंता है उनको राजस्थान की जनता से कोई लेने देना नहीं हैं ।

कांग्रेस में सबसे बड़ी समस्या परिवाद है जो एक दिन कांग्रेस को पूरी तरह ले डूबेगा ।


सचिन पायलट का नाम लिए बिना राहुल गांधी पर निशाना साधा


सीएम भजनलाल जी ने कहा की कांग्रेस में एक सच्चे कार्यकर्ता को कभी तब्ज्जो नहीं दी जाती है , एक आदमी जिसने कांग्रेस को वापिस जिंदा किया उसी को कांग्रेस में सम्मान नहीं दिया जाता तो कांग्रेस के हाल राजस्थान की जनता अच्छे से जानती है ।



राहुल गांधी ने धौलपुर में भाजपा पर निशाना साधा 


राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा के धौलपुर में स्वागत के दौरान कहा की " भाजपा सरकार किसान विरोधी और उद्योगपतियों की सरकार है इसके आका देश के बड़े बड़े उद्योगपतियों के आदेश पर कार्य करते हैं उनको देश में चल रहे किसी भी आंदोलन को दमन करना है , एक तानाशाही सरकार भारत के अंदर चल रही हैं अभी जनता को सोचना है की उनको तानाशाह चाहिए या जनसेवक।


राहुल गांधी ने 3 मिनट भाषण देकर आगरा के लिए रवाना हो गए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ