पशु परिचर :- गायों का वर्गीकरण और उनसे संबंधित शब्दावली || Animal Attendant: - Classification of cows and terminology related to them
आज हमारा ब्लॉग कैटल के वर्गीकरण को लेकर आई जानते हैं विवरण के साथ
Cattle :- पशुपालन में पशुओं को कैटल के नाम के जाना जाता हैं जैसे मानवों में जाति , वर्ग , कुल होता हैं वैसे ही कैटल के भी होते हैं ।
गायों का वर्गीकरण
Kingdom (K) - Animalia एनीमेलिया - (A)
Phylum (P) - Cordata कोर्डेटा - (C)
Class (C) - Mamlia मेमेलिया - (M)
Order(Or)-artiodectalia आर्टियोडिक्टेला (A)
Family। (फैमिली) - Bobidi - बोबिडी - (B)
ये सभी गाय , भैंस , बकरी , भेड़ में कॉमन होते हैं ।
गाय का वंश और जाति
Genus (वंश) - बोस
Spices (जाति ) - इंडियन गाय को (बोस इंडिकश)
विदेशी गाय को (बोस टोरस)
कैटल की जगत, संघ, वर्ग, गण, कुल को याद रखने की ट्रिक
K ( kindom) - A (एनीमेलिया)
P (Phylum) - C (कोर्डेटा)
C. (class) - M (मेमेलिया
OR(Order ) - Amitabh (आर्टियोडिक्टेला)
FAMILY - bachhan (बोबिडी)
अन्य पशुओं जैसे भैंस, भेड़ और बकरी का वंश और जाति
भैंस - भेड़ - बकरी
Genus - बुबेलस - ओविस - केपरा
Species - बुबेलस - ओविस - केपरा
बुबेलस एरिस हिरकस
गायों के देसी और विदेशी गोवंश में अंतर
बोस इंडिकश :- देसी गोवंश जिसमें कुबड़ पाई जाती है।
बोस टोरस :- विदेशी गोवंश जिसमें कुबड़ नहीं पाई जाती है ।
गायों की शब्दावली और सामान्य ज्ञान
कैटल :- गोवंश परिवार ( गाय , सांड, बैल, हिफर, काफ, बुलकाल्फ )
गाय ( वयस्क मादा ) :- गाय वह कैटल है जिसने प्रसव कर दिया हो या बच्चा हो चुका हों।
Bull ( सांड) :- वयस्क नर जो प्रजनन कर सकता हो ।
बुललॉक ( बैल ) :- नसबंदी या बधियाकरण किया हुआ सांड ।
काफ ( बछड़ा) :- नवजात ( 1 साल से नीचे )
हिफर ( जवान मादा ) :- 1 साल से उपर व प्रसव नहीं हुआ हो ।
बुलकाफ ( जवान नर ) :- नवजात और वयस्क के बीच का ।
काल्विंग ( प्रसव प्रक्रिया) :- प्रसव प्रक्रिया को हो काल्विंग कहते हैं।
गर्भकाल :- मादा पशु में गर्भधारण से लेकर प्रसव तक का समय
पशुओं में गर्भकाल का समय याद रखने का अनोखा तरीका
वैसे तो आपको पुस्तकों और गाइड के अंतर दिनों में यह दिया जाता हैं जिससे इसे याद करना थोड़ा जायदा परेशान करता हैं हम आपको इसे सरल और अच्छे तरीके से बता रहे हैं
गाय - 9 महीने + 9 दिन। ~ 280 दिन (± 5 दिन)
भैंस - 10 महीने + 10 दिन ~ 310 दिन (± 5 दिन
घोड़ी - 11 महीने + 11 दिन ~ 341 दिन (± 5 दिन
ऊटनी - 13 महीने +13दिन ~ 390 दिन
कुत्तिया - 2 महीने + २ दिन ~ 62 दिन (±5 दिन )
सुअरी - 3 महीने + 3 सप्ताह+3 दिन ~ 114 दिन ± 5 दिन
भेड़ - 5 महीने + 5 दिन ~ 150 से 155 दिन
बकरी - 5 महीने - 5 दिन ~ 145 से 150 दिन
मद चक्र :- हार्मोंस का मासिक परिवर्तन
अंडोत्सर्ग या जनन हार्मोंस का संतुलन
पशूओं में गर्मी का आना
सीधे शब्दों में मादा पशुओं में उत्तेज़ना आना ।
सामान्यत: ज्यादातर मादा पशुओं में यह अवधि इक्कीस दिन होती हैं ।
कुछ अपवाद जिनमें इसमें अंतर पाया जाता हैं या आप लोगों को सिर्फ इन अपवादों को याद रखने की जरूरत है बाकी सभी मादा पशुओं में यह अवधि 21 दिन होगी ।
बकरी :- 20 दिन
भेड़ :- 16 से 17 दिन
कुत्तिया :- साल में 2 बार
ऊंटनी :- 23 दिन
बारन/ बायरे : - पशुओं को रखने का स्थान
वेलोबिंग :- मादा पशुओं का जोर जोर से रंभाना
हर्ड :- गायों का झुण्ड
गुणसूत्र :- गायों में गुणसूत्रों की संख्या 60 होती हैं।
गाय , भैंस, भेड़, बकरी में दातों की संख्या - 32 होती हैं।
NBAGR में गायों की पंजीकृत नस्लों की संख्या - 53 हैं।
आपके लगातार हमसे जुड़े रहकर हमारे ब्लॉग्स को शेयर करने से हमको प्रेरणा मिलती हैं तो आप लोगों से ये ही निवेदन हैं की आप अपना सहयोग बनाए रखे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस लेख को शेयर करें जिससे और अधिक छात्रों का फायदा हो सके।
अपने कीमती सुझाव हमको कमेंट्स के मध्यम से भेजें।
0 टिप्पणियाँ
कृपया सम्बन्धित पोस्ट को लेकर अपने सुझाव दें।