राजस्थान का इतिहास : पाठ्यक्रम और सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक पढ़ने योग्य इतिहास के टॉपिक || History of Rajasthan : Must read History topics for syllabus and government jobs
राजस्थान का इतिहास आज से कई सालों पुराना रहा है और जब भी कोई सरकारी परीक्षा का सिलेबस जारी किया जाता हैं तो उसमे इतिहास को पूरे टॉपिक को शामिल किया जाता हैं अब स्टूडेंट्स के सामने दिक्कत आती है की किस टॉपिक को ज्यादा गहनता से पढ़ें।
राजस्थान के इतिहास के पाठ्यक्रम पर जानकारी
राजस्थान की सभी सरकारी एग्जाम में यह विषय हमेशा स्टूडेंट्स को ज्यादा दिक्कत देता है क्योंकि इस विषय में टॉपिक बहुत सारे हैं परन्तु कई बार जिन टॉपिक को स्टूडेंट्स अच्छे से पढ़ कर जाते हैं उनसे सवाल बहुत कम एक्जाम में नज़र आते हैं ।
पाठ्यक्रम
प्राचीन राजस्थान का इतिहास
राजस्थान की प्रमुख सभ्यताए
महाजनपद
मध्यकालीन राजस्थान
राजस्थान के प्रमुख राजवंश
चौहान राजवंश
गुहिल राजवंश
राठौड़ राजवंश
कछवाह राजवंश
गुर्जर प्रतिहार राजवंश
जाट राजवंश
यादव राजवंश
भाटी राजवंश
पिंडारी राजवंश
आधुनिक राजस्थान
राजस्थान में 1857 की क्रांति
किसान आंदोलन
जनजातीय आंदोलन
प्रजामंडल
राजस्थान का एकीकरण
समाचार पत्र और संस्थाएं
राजस्थान का इतिहास को उपरोक्त तीन भागों में विभाजित करके अध्ययन करना सभी के लिए महत्त्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इससे आपको टॉपिक धीरे - २ इनको आपस में कनेक्ट करके पढ़ने और समझने में आसानी रहेगी।
यह पाठ्यक्रम सभी राजस्थान की सरकारी एग्जाम के अनुसार है लेकिन जिन सरकारी एग्जाम में शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और 12 वीं पास हैं उनको इन टॉपिक को एनसीईआरटी की पुस्तकों से मेल करके उतना ही करना हैं जितना उनको जरुरत है ।
Next blog में हम प्राचीन राजस्थान को कवर करते हुए परीक्षा संबंधी महत्त्वपूर्ण सवालों की जानकारी प्रदान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
कृपया सम्बन्धित पोस्ट को लेकर अपने सुझाव दें।